•   +91 7567736727
  • Damami Shiva Mandir
Switch Language
🕯️ आज की आरती: 6:00 AM | 12:00 PM | 7:00 PM
hanuman
मुख पृष्ठ

30 जुलाई से शुरू होगा बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कार्य, बनाए जाएंगे छह प्रवेश द्वार

संगम तट पर स्थित श्री बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निर्माण मंगलवार यानी 30 जुलाई से विधिवत प्रारंभ हो जाएगा। पहले चरण का कार्य दिसंबर 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा। दूसरे चरण का कार्य महाकुंभ संपन्न होने के बाद शुरू किया जाएगा। पहले चरण में गर्भगृह को छोड़कर बाहर के कार्य पूर्ण करना प्रस्तावित है।
संगम तट पर बड़े हनुमान मंदिर कॉरिडोर का निर्माण कार्य मंगलवार से शुरू होगा। इसका टेंडर यूनिवस्तु बूट्स इंफ्रा लिमिटेड को मिला है। कंपनी के इंजीनियरों ने पीडीए की टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। निर्माण सामग्री आने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहला चरण दिसंबर तक पूरा होगा। अगले चरण का काम महाकुंभ के बाद होगा।

कॉरिडोर का निर्माण 11,186 वर्गमीटर (2.76 एकड़) में होगा। एजेंसी सबसे पहले चहारदीवारी बनाएगी। निर्माण के साथ कब्जा हटाने की भी प्रक्रिया होगी। वर्तमान में मंदिर और सामने के पार्क का जो परिसर है, लगभग उतने में ही कॉरिडोर का निर्माण होगा।
अभी मंदिर में प्रवेश के लिए दो द्वार है। कॉरिडोर बनने के बाद छह द्वार हो जाएंगे, तब प्रवेश अक्षयवट मार्ग से होगा। श्रद्धालु संगम स्नान करके निकलेंगे तो अक्षवट मार्ग से मंदिर कॉरिडोर में दाखिल होंगे और दर्शन करके बांध की ओर से निकलेंगे। इससे पहले वह अक्षयवट का भी दर्शन कर सकेंगे। कॉरिडोर की चहारदीवारी पर पूजन सामग्री और प्रसाद की 40 दुकानें बनाई जाएंगी।

6170 वर्गमीटर में बनेगा ओपन हाॅल

6170 वर्गमीटर का ओपन हाॅल रहेगा। मंदिर में प्रवेश के लिए घुमावदार रास्ता 624 वर्गमीटर में होगा। इसके अलावा सिक्योरिटी रूम, किचन, सुविधा ब्लाॅक और महंत भवन बनाए जाएंगे। श्रद्धालुओं के बैठने के लिए बेंच लगाई जाएगी। हरियाली की भी व्यवस्था रहेगी। मंदिर के गर्भगृह को छोड़कर अन्य काम दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसका टेंडर 38.73 करोड़ रुपये का हुआ है।